उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओं ने शैलजा से मिलकर रायपुर कांग्रेस महाअधिवेशन के सफल संचालन पर दी बधाई

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी और उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप आज रायपुर में, कल संपन्न हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन की संयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा से मिले और उन्हें रायपुर में तीन दिवसीय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महा अधिवेशन के सफल संचालन पर बधाई दी।
दोनों नेताओं ने इस मौके पर दलितों, महिलाओं, नौजवानों और अल्पसंख्यकों के लिए इस सम्मेलन में किए गए पारित प्रस्ताव के लिए भी कुमारी शैलजा का आभार व्यक्त किया और पर्वतीय राज्यों के लिए कांग्रेस के सत्ता में आने पर विशेष दर्जे का राज्य बनाए जाने के प्रस्ताव का भी पुरजोर स्वागत किया। उन्होंने कुमारी शैलजा को जल्द ही उत्तराखंड के दौरे का भी प्रस्ताव किया और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का कांग्रेस को लगातार मार्गदर्शन मिलना जरूरी बताया और इस संबंध में कुमारी शैलजा के प्रस्तावों की सराहना की।

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Calender

February 2023
M T W T F S S
 12345
67891011</