देहरादून। मसूरी गोलीकांड की बरसी व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी रणजीत सिंह वर्मा की पुण्यतिथि पर राज्य आंदोलनाकरियों ने याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। आज शहीद स्मारक परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान ने कहा राज्य आंदोलनकारी पहाड़ का पानी पहाड़ की जवानी व पलायन रोकने को लगातार मांग कर रहे हैं। जरूरी है कि बलिदानियों के सपनों को पूरा किया जाए। अशोक वर्मा ने कहा कि आज दिन भुलाया नहीं जा सकता। राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत आरक्षण विधेयक पर स्वीकृति का राज्य आंदोलनकारियों ने स्वागत किया है। कहा कि अब विधेयक को राजभवन की संस्तुति प्रदान कर अधिसूचना जारी किया जाए। शहीद स्मारक स्थित हाल में राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच के संयोजक क्रांति कुकरेती ने कहा कि राजकीय सेवा में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को विधेयक पारित किया गया। विभिन्न पदों पर सरकार भर्ती कैलेंडर जारी करने वाली है इससे पहले आरक्षण का लाभ दिया जाए।