डोईवाला। ट्रेनिंग एवं एडवांस एडवेंचर प्रशिक्षण संस्थान बीएसएफ में देश के विभिन्न राज्यों के 60 प्रशिक्षु सहायक कमान अधिकारियों ने साहसिक, जोखिम एवं आपदाओं से निपटने का सफल प्रशिक्षण लिया। इस प्रशिक्षण के दौरान बीएसएफ के जांबाज प्रशिक्षु अधिकारी अब हर कठिनाई का सामना करने को तैयार है तथा बीएसएफ में रहकर देश की रक्षा और आमजन की सेवा के लिए तैयार हैं।
डोईवाला के बीएसएफ सेंटर में 13 दिन तक चले प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को तैराकी, पहाड़ों पर चलना, आपदाओं का सामना करना तथा अपनी जान की परवाह ना करते हुए दूसरों की जान बचाना तथा देश की रक्षा करने के हुनर सीखे। प्रशिक्षण लेने के बाद सभी अधिकारियों में काफी उत्साह था डोईवाला के कमान अधिकारी महेश कुमार नेगी ने सभी और प्रशिक्षु अधिकारियों में जोश भरते हुए उन्हें शुभकामनाएं देकर उन्हें विदा किया। सफल प्रशिक्षण लेने के बाद हरियाणा की सहायक कमान महिला प्रशिक्षु अधिकारी ऋतु ने इस ट्रेनिंग को बेहद लाभकारी और साहसिक बताते हुए कहा की यहां लिया गया प्रशिक्षण हमारे जीवन में बेहद काम आयेगा और देश सेवा के साथ ही मानव सेवा के लिए होगा।