हरिद्वार। विश्व सद्भावना परिषद के अध्यक्ष योगी दिवाकर श्री ने कहा कि संतों की सुरक्षा को कुंभ मेले में अभियान चलेगा। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में आए हुए सभी संतों, महंतों और साधु संतों से मिलकर देशभर में साधु-संतों पर हो रहे हमलों तथा की जा रही हत्याओं को रोकने के लिए विचार विमर्श करके ठोस निर्णय किया जाएगा। इसके लिए एक संत सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जहां पर संतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अखाड़ों की प्रभावी भूमिका वर्तमान परिदृश्य में क्या हो यह मुद्दा रहेगा। इस विषय में जानकारी देते हुए योगी दिवाकर श्री ने बताया कि पालघर में संतों की हत्या के साथ देशभर में संतों पर हमलों की बाढ़ आ गई है जिसको रोका जाना अत्यंत आवश्यक है। धर्म की रक्षा के लिए संतों का रहना आवश्यक है। समाज के लिए धर्म का .अपराधी मानसिकता के लोग ना केवल धर्म का अपमान करते हैं बल्कि संतों को, गौ माता को निर्मम तरीके से आज काट रहे हैं जिसको रोकना अत्यन्त आवश्यक है। यदि यह नहीं रोका गया तो सद्भावना को बडा खतरा होगा।