रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी की ओर से आज जखोली मंडल के अंतर्गत ग्राम सभा खालेपान के गुरपा स्थान मे पार्टी का कार्यालय का शुभारंभ किया गया। जिसकी अध्यक्षता आशीष उनियाल संयोजक उत्तराखंड द्वारा की गई। कार्यालय के शुभारंभ के पश्चात स्थानीय कार्यकर्ता द्वारा एक बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए कहा कि या उत्तराखंड के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि हमारे स्थानीय पार्टी अब 2022 मैं होने वाले चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभाएगी और 70 की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बैठक में बीजेपी, कांग्रेस और उत्तराखंड क्रांति दल से ऊब चुकी जनता के लिए एक नए विकल्प और उत्तराखंड के विकास के लिए स्थानीय भूमिकाओं पर जोर दिया गया। बैठक में रुद्रप्रयाग के सुदूर क्षेत्र के बहुत से युवाओं ने प्रतिभाग किया और अपना दमखम दिखाते हुए उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विनोद राणा, संदीप, विजय प्रकाश, जयदेव, अखिलेश, राजवी, बलवीर, कृत सिंह, गजेन्द्र, राधाकृष्ण एवं अन्य कार्यकर्ता मौजुद रहे।