देहरादून। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि देहरादून मसूरी क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित बालाहिसार, नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित टेगौर कालोनी, 09 चन्दर रोड डालनवाला, 35/79 सुभाष रोड छाबड़ा पैथोलाॅजी लैब, बद्रीपुर माजरी माफी मार्ग रावत फार्म के पास, बदरीश विहार काॅलोनी मियांवाला, सन्तला देवी ग्राम जैन्तनवाला मार्ग, तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम लखनवाला नेवट (तिब्बती कालोनी बोर्ड नम्बर-06), ग्राम सुद्धोवाला शक्ति विहार, सुद्वोवाला जेल रोड, ग्राम ठाकुरपुर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद सघन सेनिटाजेशन कार्य करवाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम क्षेत्र देहरादून के 50 वार्डों, नगर निगम ऋषिकेश के सम्पूर्ण वार्डों, नगर पालिका परिषद डोईवाला, हरर्बटपुर, नगर पंचायत सेलाकुई, साहिया में क्वानू रोड, समाल्टा रोड आदि स्थानों पर सेनिटाइजेशन किया गया ।
जिलाधिकारी द्वारा लैब्स एवं टैस्टिंग सेन्टरों में होमआयशोलेशन किट रखवाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद अवस्थित आशोरोड़ी चैक पोस्ट टैस्टिंग सेन्टर, कोरोनेशन चिकित्सालय, तीलू रौतेली महिला हास्टल, आहूजा पैथोलाॅजी लैब बौंठियाल लैब, डीएनए लैब, नोबर्स लैब ऋषिकेश सहित विभिन्न टैस्टिंग सेन्टरों पर होम आयशोलशन किट रखी गई हैं।
नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत होम आयशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों जिन्हे होम आयशोलेशन किट की आवश्यकता है वे एसडीआरएफ द्वारा जारी मोबाईल न0 730294949515 एवं 7302385626 पर वाट्सएप्प मैसज के माध्यम से अपना नाम पता मोबाईल नम्बर की जानकारी उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित मेडिकल किट प्राप्त कर सकते हैं।आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे 36 व्यक्तियों की आयशोलेशन किट हेतु काॅल प्राप्त हुई, जिनको होमआयशोलेशन किट के वितरण की कार्यवाही एसडीआरएफ के माध्यम से करवाई जा रही है। जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 2580 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 66902 हो गयी है, जिनमें कुल 46362 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 18497 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 7449 सैम्पल भेजे गए। जनपद में अस्पतालों को 1625 एवं आम नागरिकों 207 सिलेण्डर वितरित किए।