देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून के तत्वावधान में करीब एक महीने से चल रही जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर की सेवा के साथ ही अब गुरु का लंगर, मास्क मिनरल वाटर आदि की सेवा भी आरम्भ कर दी है जिसको सर्व के भले की अरदास के साथ आरम्भ कर दिया गया है स
अध्यक्ष स. गुरबक्श सिंह राजन ने कहा कि कमेटी सदस्यओ ने इस दुःख की घडी में निर्णय लिया है कि जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर, फ्लोपाइप, मास्क, मिनरल वाटर, भोजन के पैकट एवं सुका राशन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। महासचिव स गुलजार सिंह ने कहा कि आज की लंगर बाँटने की सेवा दून हस्पताल, झण्डा बाजार, तिलक रोड स्थित सांई मन्दिर, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर दो टुकड़ियों के द्वारा की गई है, जिसमें मुख्यरूप से देविंदर सिंह भसीन, राकेश सिंह, गजेंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, बचन सिंह, रविंदर सिंह एवं यूनाइटेड खालसा के मक्खन सिंह, गगनदीप सिंह आदि शामिल थे जिन्हें मास्क एवं सेनिटाइजर आदि दिये गये ताकि अपने हाथ अच्छी तरह साफ करते रहें। उन्होंने ने कहा कि पुरी कमेटी इस सेवा का और विस्तार करके सभी का सहयोग लेगी।