देहरादून। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु उपचार एवं व्यवस्थाओं के साथ ही शिशु कल्याण, मातृ कल्याण के लिए भविष्य हेतु दीर्घकालीन योजना को दृष्टिगत रखते हुए सभी चिकित्सा अधीक्षक एवं एमओआईसी उपकरण हेतु विवरण तत्काल प्रस्तुत करें ताकि समय से सामग्री क्रय की जा सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षकों को चकराता, त्यूणी, कालसी एवं एसपीएस चिकित्सालयों में सुविधाएं बढ़ाए जाने हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त चिकित्सा अधीक्षकों एवं एमओआईसी को निर्देश दिए की पल्स आक्सीमीटर एवं अन्य आवश्यक उपकरण, दवा आदि की कमी होने पर उसे क्रय कर लिया जाए तथा इसके लिए धनराशि कम होने पर मांग प्रस्तुत की जाए। उन्होंने स्पोर्टस कालेज रायपुर में उपकरण व अन्य सामग्री रखने हेतु वेयरहाउस बनाने के के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए सैम्पल टीमों का गठन करते हुए पुलिस विभाग के समन्वय से कोविड कफ्र्यू के दौरान अनावश्यक सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, बाजारों में घूम रहे व्यक्तियों की सैम्पलिंग की जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित समस्त चिकित्सा अधीक्षकों एवं एमओआईसी को अपने-अपने क्षेत्रों में सैम्पलिंग बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को लैब्स के साथ वार्ता करते हुए सैम्पल लेने हेतु टीमें बनाई जाएं। उन्होंने डोईवाला, रायपुर, ऋषिकेश में कम सैम्पल होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सैम्पलिंग टीमे बनाकर सैम्पल बढाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मेडिकल स्टोरों से बिना चिकित्सकीय परामर्शध्पर्चे के दवाई खरीदनें वालो की विवरण प्राप्त ना होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए ड्रग इंस्पैक्टर को निर्देशित किया जाए कि वे समस्त मेडिकल स्टोर से प्रतिदिन की सूचना प्रेषित करवाने हेतु कहा जाए यदि कोई मेडिकल स्टोर प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलबध नही करा रहे हैं तो सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए।