गदरपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशों के क्रम में आज विकास खण्ड गदरपुर की ग्राम पंचायत खानपुर पूर्व में कोविड-19 वैक्सिनेशन जागरुकता अभियान के तहत टीकाकरण के प्रति ग्रामवासियों को अधिक संख्या में टीका लगाने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही अजीज प्रेमजी कंसल्टेंसी दिनेशपुर के सहयोग से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीका लगाने के सम्बन्ध में फैली गलत भ्रांतियों को दूर करने का संदेश दिया गया तथा टिके के महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी कोविड-19 (प्रचार-प्रसार) जिला विकास अधिकारी डा0 महेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी एलडी जोशी, तहसीलदार भरत लाल, प्रचार टीम 1 टीम 2, प्रधान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे