देेहरादून। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने सपरिवार आज टपकेश्वर महादेव मंदिर मैं पूजा अर्चना कर कोरोनावायरस से निजात दिलाने के लिए प्रार्थना की साथ ही श्री अग्रवाल ने प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने टपकेश्वर मंदिर के महंत गोपाल दास पुरी और भरत पुरी से वहां के पौराणिक मान्यताओं एवं मंदिर के पौराणिक स्वरूप के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर महंत भरत दास पुरी ने मंदिर परिसर में अन्य समस्याओं से भी विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी को अवगत कराया इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने समस्याओं के समाधान की बात कही।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना के कारण संपूर्ण विश्व परेशान है उन्होंने टपकेश्वर महादेव स्थित मंदिर में कोरोना से निजात दिलाने के लिए एवं प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की स इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सपरिवार उपस्थित रहे। भारत की पहली जूनियर स्किल चैंपियनशिप 2021 का रजिस्ट्रेशन 30 जून तक बढ़ा।