देहरादून। युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने से पार्टी के कुछ वरिष्ठ विधायकों में नाराजगी के सुर को देखते हुए भाजपा उन्हें साधने में जुट गई है। मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण से ऐन पहले के इस घटनाक्रम को देखते हुए रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट समेत अन्य नेता रूठों को मनाने की कोशिशों में जुटे रहे। वहीं, दूसरी ओर सतपाल महाराज ने इस मामले में मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है। पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर बैठके की जा रही थीं।