हरिद्वार। पतंजलि योग पीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन पतंजलि की ओर से जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर आज पतंजलि की यज्ञशाला में यज्ञ हवन आदि कार्यक्रम हुआ। साथ ही इस दौरान रामदेव बाबा और आचार्य बालकृष्ण में रक्तदान भी किया।बाबा रामदेव ने कहा कि आज का दिन पतंजलि की ओर से जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। साथ ही इस दिन पतंजलि द्वारा यह प्रण लिया गया है कि वह पूरे वर्ष देशभर में पौधारोपण का कार्यक्रम चलाएंगे। जिसमें 1 करोड़ पौधे हमारे द्वारा पूरे देश मे वितरित किये जा रहे हैं। आज के दिन पतंजलि के अनुयायी हर जगह रक्तदान भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में पूरा विश्व कई बीमारियों से परेशान है। आज के समय में योग और आयुर्वेद ही एक मात्र सहारा है। जिनसे इन बीमारियों से बचा जा सकता है। बाबा रामदेव ने कहा कि आज के समय में हर घर में कोई न कोई बीमारी है जिसको लेकर लोग हजारों लाखों रुपए खर्च करने को तैयार हैं। लेकिन लोग अगर योग और जड़ी बूटियों का इस्तेमाल अपनी दिनचर्या में करेंगे तो बीमारियों से बच सकते हैं. मेडिकल टेररिज्म इस समय काफी हावी हो रखा है। योग और आयुर्वेद से इससे भी निजात मिलेगी.अपने जन्मदिवस पर आचार्य बालकृष्ण ने सभी देश वासियों से जड़ी बूटी दिवस के अवसर पर आवाहन किया कि सभी लोग अपने-अपने घरों में जड़ी बूटी के पौधे जरूर लगाएं और योग को अपनी दिनचर्या में अपनाए।