हरिद्वार। राष्ट्रीय रोजगार पार्टी के अध्यक्ष योगी दिवाकर श्री का दिल्ली जाते हुए कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। रुड़की पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, मेरठ और गाजियाबाद में राष्ट्रीय रोजगार पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। गाजियाबाद पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी जी ने जो सुशासन स्थापित किया है, माफिया राज समाप्त किया है, गुंडे बदमाशों को जिस प्रकार से हैंडल किया है वह अभूतपूर्व है। भ्रष्टाचारियों अपराधियों के गले में जैसे कानून का पट्टा पहनाया गया है उससे यूपी के विकास को गति मिली है।
कुंभ मेला आयोजन से लेकर काशी के विकास तक चारों ओर काम किये गये हैं। दंगाइयों को सबक सिखाना हो या लव जेहाद पर कानून बनाना योगी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय किये हैं। राम मंदिर के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने जिस तत्परता से अड़चनों को दूर किया है अयोध्या के विकास की नींव रखी है वह ऐतिहासिक है। भगवान श्रीराम के मंदिर का भव्य भूमि पूजन और निर्माण कार्य आरंभ होने से उन लोगों के मुंह पर तमाचा लगा है जो कहते थे कि भाजपा कभी मंदिर नहीं बनाना चाहती यह केवल वोट की राजनीति है। योगी सरकार में दलित पिछड़े आमजन की समस्याओं को लेकर जो काम किए गए हैं उससे पूर्व की सरकारों को सीखने की आवश्यकता है। कोरोना काल में जिस प्रकार से योगी जी ने समाज के गरीब लोगों तक राशन पहुँचाया और अब वैक्सीनेशन कर रहे हैं वो काबिले तारीफ है। 2022 के चुनाव में पुनः योगी सरकार की प्रचंड बहुमत से वापसी होगी .गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा यूपी के विकास के लिए राष्ट्रीय रोजगार पार्टी योगी जी के साथ हैं। राष्ट्रीय रोजगार पार्टी के कार्यकर्ता सभी 422 विधानसभा सीटों पर योगी जी को जिताने के लिए काम करेंगे। जल्द ही लखनऊ में योगी जी से भेंट कर गठबंधन को अंतिम रूप दिया जाएगा।