नई दिल्ली। दिल्ली प्रवास पर आए राष्ट्रीय रोजगार पार्टी के अध्यक्ष योगी दिवाकर श्री ने कहा कि 2014 से ही विपक्ष देश में नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। इसके लिए वह असहिष्णुता जैसे नारे उछालता है और विदेशों में भारत की छवि को खराब करने का प्रयास करता है।
देश की नकारात्मक छवि बना करके वह भारत को मजबूत करने के मोदी सरकार के प्रयासों को किसी भी प्रकार रोकना चाहता है, लेकिन वह इस साजिश में सफल नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इसके लिए जिम्मेदार है जिसने चीन के साथ एक सहमति पत्र साइन किया है जिसके अंतर्गत वह भारत में चीन को बढ़ावा दे रही है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए और देश विरोधी षड़îंत्र रचने वालों को जेल होनी चाहिए। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष तरूणेन्द्र सिंह के आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए योगी दिवाकर श्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश विरोधी तत्वों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। वह समय नहीं रहा कि कोई आपके एक गाल पर तमाचा मारे तो आप दूसरा गाल आगे करें अब समय आ गया है कि गले में माला एक हाथ में तलवार और एक हाथ में भाला होना चाहिए।