लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहली बार 39 जेल अधिकारियों व कर्मियों को महानिरीक्षक कारागार का गोल्ड प्रशंसा चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। कुल 98 जेल अधिकारियों व कर्मियों को गोल्ड व सिल्वर प्रशंसा चिन्ह प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है। डीजी जेल आनन्द कुमार ने 15 अगस्त 2019 को पहली बार कारागार कर्मियों को प्रशंसा चिन्ह प्रदान किए जाने की शुरुआत की थी। जेल अधिकारियों के अनुसार नियम के अनुसार सिल्वर प्रशंसा चिन्ह पाने वाले कर्मी को दो वर्ष उपरांत गोल्ड प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया जा सकता है। इसके चलते इस बार पहला मौका है, जब कारागार कर्मियों को पहली बार गोल्ड प्रशंसा चिन्ह मिल रहा है। गोल्ड प्रशंसा चिन्ह पाने वालों में डीआइजी प्रयागराज रेंज संजीव त्रिपाठी, वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार आगरा विनोद कुमार सिंह, वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार नैनी प्रेमनाथ पांडेय व वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार लखनऊ आशीष तिवारी समेत 39 अधिकारियों व कर्मियों के नाम शामिल हैं। 59 अधिकारियों व कर्मियों को सिल्वर प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया जाएगा।