देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून के तत्ववाधान में अयोजित कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर में 120 व्यक्तियों ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार में प्रातः अरदास के पश्चात वैक्सीनेशन का कार्य आरम्भ हुआ। आज $18 आयु वालों को 120 वैक्सीन लगाई गई स गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, प्रधान गुरबक्श सिंह राजन एवं महासचिव गुलज़ार सिंह ने कहा कि दिनांक 18.8.2021को भी प्रातरू9.0 बजे से सांय 5.0 बजे तक वैक्सीन लगेगी,उन्होंने ने कहा कि कैम्प में मास्क पहनकर आना जरुरी है एवं सोशल डिस्टेंस मेन्टेन करना जरुरी है।शिविर में प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, चरणजीत सिंह चन्नी, अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, मनजीत सिंह, एम डी, सी एम आई डॉ. महेश कुड़ियाल, देविंदर सिंह भसीन, समाजसेवी नितिम, रविन्दर सिंह आनन्द, गगनदीप सिंह, गजेंदर सिंह,, रणवीर कौर, अवनीत कौर कु. नीतू, कु. सुभाषनी आदि शामिल रहे।