देहरादून। रेनो इंडिया ने सुप्रसिद्ध भारोत्तोलक और हैशटैग टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक विजेता, साइखोम मीराबाई चानू को एकदम स्पोर्टी व स्मार्ट और बेहद आकर्षक ‘रेनो काइगर’ उपहार स्वरूप प्रदान कियादेहरादून। विगत 10 वर्षों से भारत में अपने कारोबार का संचालन करने वाले रेनो सुप्रसिद्ध भारोत्तोलक और हैशटैग टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक विजेता, साइखोम मीराबाई चानू को वैश्विक मंच पर शानदार प्रदर्शन करने तथा अपने कारनामे से हर भारतीय को गौरवान्वित करने के लिए ‘रेनो काइगर’ उपहार स्वरूप प्रदान किया। पूर्वी इम्फाल के एक छोटे-से गाँव की रहने वाली मीराबाई ने न केवल पूरे देश के जोश व उत्साह को चरम सीमा तक पहुंचाया, बल्कि अपनी सच्ची लगन और दृढ़-संकल्प की वजह से वह दूसरे एथलीटों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनीं। उनके इस सफर में एक अरब भारतीयों के आकांक्षाओं की झलक दिखाई देती है, जो अपनी सामान्य पृष्ठभूमि से बाहर निकलकर कुछ कर गुजरने की इच्छा रखते हैं। रेनो बेहद आकर्षक, स्मार्ट और स्पोर्टी लुक वाले काइगर के साथ बड़े गर्व से उनके इस सफर का जश्न मना रहा है। सुधीर मल्होत्रा, वाइस प्रेसिडेंट -सेल्स एंड मार्केटिंग, रेनो इंडिया, ने हैशटैग टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक विजेता, साइखोम मीराबाई चानू को बिल्कुल नए रेनो काइगर की चाबी सौंपी।रेनो चार मीटर से कम की श्रेणी में बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे खास तौर पर भारत के लिए डिजाइन और विकसित किया गया है। कई स्मार्ट सुविधाओं से सुसज्जित, स्पोर्टी और विश्व-स्तरीय टर्बाेचार्ज्ड 1.0ली. पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित, रेनो काइगर मूल रूप से भारतीय मोटर वाहन बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया एक सफल उत्पाद है। स्पोर्टी और मस्क्यूलर एलिमेंट्स की वजह से इसकी शानदार डिजाइन में चार चांद लग जाते हैं, जो रेनो काइगर को सही मायने में एक एसयूवी बनाता है। इसके भीतरी हिस्से की बात की जाए तो रेनो काइगर में बेहतरीन टेक्नोलॉजी, शानदार कार्यक्षमता और ज्यादा जगह वाला एक स्मार्ट केबिन मौजूद है। इसमें दमदार प्रदर्शन वाला, अत्याधुनिक एवं बेहद कुशल इंजन लगाया गया है जो स्पोर्टी ड्राइव को सुनिश्चित करेगा, साथ ही यह मल्टी सेंस ड्राइव मोड की सुविधाओं से सुसज्जित होगा, जो ग्राहकों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए ड्राइविंग को उपयुक्त व सुविधाजनक बनाता है।