humanity
जहां मेडल जीतना हर एक ओलंपिक खिलाड़ी का सपना होता है और यह सपना हकीकत होने पर खिलाड़ी हमेशा मेडल को अपनी आंखों के सामने ही देखना चाहता हैं…..लेकिन पोलैंड की एथलीट मारिया आंद्रेजेक (maria Andrejczyk) जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने के 2 हफ्ते बाद इसे ऑनलाइन नीलाम कर दिया क्योंकि मारिया 8 महीने के गरीब बच्चे को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में उसकी दिल की सर्जरी के लिए भेजना चाहती थी।
पोलिश स्टोर श्रृंखला Zabka ने $125K की बोली के साथ नीलामी जीती और मरिया की इस दरियादिली से प्रभावित होकर फिर पदक वापिस Maria को लौटा दिया।
इंसानियत से बढ़कर कुछ भी नहीं ????अशोक कुमार (IPS )डीजीपी उत्तराखंड के फेसबुक पेज से साभार