देहरादून। हर त्यौहार खुशी और भाईचारे का संदेश देता है ये मानना है अरदास समाज कल्याण (आस्क) ट्रस्ट के संस्थापक राजवीर सिंह व ट्रस्ट की संचालिका कमल प्रीत कोर ने बताया की आज हम सशक्त और आत्मनिर्भर बहनंे है इसलिए हमने इस रक्षाबंधन को समाज के उस वर्ग के साथ मनाने का निर्णय लिया जिनको हमारी जरूरत है।रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर इस साल हमारी टीम ने इसे अलग तरीके से मनाने का फैसला किया, हमारे ट्रस्ट के सदस्य शिशु निकेतन,बालिका निकेतन, बाल सम्प्रेषण गृह गए और मौली को रक्षा सूत्र के रूप में बांधा और उन बच्चों को उपहार दिए और आगे भी उनकी जरूरतों को पूरा करने की हर संभव कोशिश करने का निर्णय लिया। हमारा प्रयास रहेगा कि इन बच्चों को समाज का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा बनने में और जिंदगी में सफल बनने में जो भी मार्गदर्शन की आवश्यकताएं हो उसके लिए हम उन्हे सहयोग दे सके, यहां पर कार्यरत सभी लोग पूरी निष्ठा से इन सबकी देखरेख कर रहे हैं हमारी संस्था की और से सबको कोटि कोटि धन्यवाद जो अपने काम को फर्ज समझकर पूरा कर रहे हैं। इस उपलक्ष पर मोहित चौधरी, मुख्य प्रविकशा अधिकारी , सुनीता सिंह अधीक्षका शिशु सदन, विजय लक्ष्मी अधीक्षका बालिका निकेतन, संपूर्णना भट्ट संरक्षक अधिकारी और आस्क संस्था से ऋषिता,ऋषि जीत, अंशुल, विनायक, आदित्य, सौरभ व संस्था की संचालिका कमलप्रीत कौर मौजूद थे।