टिहरी। भारी बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग देवप्रयाग के समीप कई स्थानों पर बाधित रहा। एनएच टीम ने 15 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह यातायात सुचारु कराया। लेकिन कुछ देर बाद पहाड़ी से फिर से मलबा आने से राजमार्ग बाधित हो गया। राजमार्ग बाधित होने के दौरान क्षेत्र में नियमित सेवाओं की आपूर्ति भी बाधित रही।भारी बारिश के चलते मंगलवार देर रात बदरीनाथ राजमार्ग पर करीब चार जगहों पर भारी बोल्डरों सहित मलबा आ गिरने से यातायात बाधित हो गया। एनएच टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग यातायात सुचारु तो करवाया, लेकिन बुधवार दोपहर महादेव चट्टी के समीप एक बार फिर से भारी मलबा आ गिरा। एनएच की ओर से राजमार्ग पर जेसीबी लगाकर मलबा सफाई का काम शुरू कर दिया गया। बीते मंगलवार देर रात करीब 9 बजे से शिव मूर्ति, तीन धारा व सौडपानी में चार जगहो पर भारी बोल्डरों के साथ मलबा गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। जिसके चलते ऋषिकेश, पौडी, श्रीनगर से चले वाहन यहीं फस के रह गए। जिसके बाद पुलिस द्वारा देवप्रयाग में ही वाहनो को रोक दिया गया। वहीं गजा-चाका मार्ग पर कई जगह बारिश से मलबा आने से यतायात को इस रास्ते ऋषिकेश के लिए डायवर्ट भी नहीं किया जा सका।