देहरादून। प्राचीन शिव मंदिर धरमपुर चौक में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस व्यास अरुण सती द्वारा भगवान के वामन अवतार राम अवतार श्रीकृष्ण जन्म की कथा व्याख्या की गई। इस मौके पर नंदोत्सव मनाया गया। श्रीमद् भागवत के रहस्यों का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि पहले तो मनुष्य योनि मिलना मुश्किल है, फिर अगर भगवान की भक्ति की तरफ आपका प्रेम है तो आवश्य आप मोक्ष के अधिकारी हैं। राजा बलि द्वारा दान और दान का महत्व, भगवान द्वारा राजा बलि का उद्धार, भगवान का राजा बलि का द्वारपाल बनना तथा भागीरथी से राजा सूरत कपिल की कथा श्रवण कराई। प्रसाद कीर्तन मंडली पुष्प लता गुप्ता, बिष्ट मिष्ठान भंडार धर्मपुर द्वारा किया गया। इस मौके पर खजान दास, शरद शर्मा, रामदास जयसवाल, सुनील कौशिक, जोगेंद्र पुंडीर, उत्तम पुंडीर, दीपक जोशी, गणेश मौर्य, मदन हुरला, विक्रम सिंह पुंडीर आदि उपस्थित रहे।