विकासनगर। लेडीज क्लब विकासनगर द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में किया गया। जिसमें डॉ सृष्टि अग्रवाल वह कालिंदी हॉस्पिटल के मैनेजर रमेश खंडूरी की टीम ने भाग लिया जिसमें लगभग 200 विद्यार्थियों को दंत परामर्श वह निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। कार्यक्रम में बच्चों को जागरूक करने के लिए टूथपेस्ट वह टूथब्रश भी वितरित किए गए। क्लब अध्यक्ष अनु जयसवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ममता अग्रवाल जी ने विद्यार्थियों को दातों को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के चेयरमैन नीना लोगानी वह प्रोमिल अग्रवाल जी न इस कार्यक्रम को अपनी तरफ से स्पॉन्सर किया साथ ही इस मौके पर सीनियर मेंबर प्रोमिल अग्रवाल ने अपनी तरफ से विद्यालय की हर कक्षा में गुरुजनों के बैठने के लिए कुर्सियां वितरित की इस मौके पर क्लब अध्यक्ष अनु जयसवाल सचिव नीरू सोनी चेयरमैन नीना लोंगानी प्रोमिल अग्रवाल ममता अग्रवाल सोनिका वालिया सीमा अग्रवाल सिमी डिसूजा सोनिया सप्पल दिव्या अग्रवाल मीनू अरोड़ा अनु दत्ता राधिका गुप्ता गुंजन गुप्ता सीमा अग्रवाल आदि सदस्यों ने पूर्ण सहयोग दिया।