देहरादून। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में हीमोग्लोबीनोपैथी कार्यक्रम के अंतर्गत थैलेसीमिया, एनीमिया, हीमोफीलिया स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता कार्यशाला आयोजन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा किया गया। कार्यशाला के साथ सुरक्षित रक्तदान किया गया जिसमें डीएसटी यूनिवर्सिटी के लगभग 125 छात्र-छात्राओं द्वारा रक्तदान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ0 सी एस रावत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, देहरादून, आईआईटी यूनिवर्सिटी से डॉक्टर नवीन कुमार सिंगल डॉ नफिस अहमद के द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में थैलेसीमिया, एनीमिया, हीमोफीलिया एवं सुरक्षित रक्तदान सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं रेड क्रॉस सोसायटी, दून ब्लड बैंक, पैराडाईज ऑनलाइन प्रा0लि0, निरकारी मिशन आदि संस्थाओं के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रंबंधक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम गीता शर्मा, हीमोग्लोबीनोपैथी टीम सुषमा मल्होत्रा एवं राजेश रावत, जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ अर्जना उनियाल एवं डॉ0 अनुराधा, रेडक्रास से डॉ0 एमएस अन्सारी, दीपक सिंगल, डॉ0 नेहा बत्रा, विकास कुमार सहित विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्राओं सहित एनएसए, एनसीसी के कैडेटों द्वारा प्रतिभाग किया गया।