देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गांधी जयंती पर देश की पांच ग्राम सभाओं के साथ जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायत व पानी समिति के साथ शनिवार को वर्चुअल संवाद किया गया। उन्होंने मसूरी शहर के निकटवर्ती गांव क्यारकुली की ग्राम प्रधान कौशल्या रावत से पीएम मोदी ने संवाद कर पानी की समस्या और उसके हल पर विस्तार से बात की। कौशल्या रावत से करीब पांच मिनट 13 सैकेंड जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों पर विचार रखे।
मोदी ने कहा कि ‘पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी’ कभी भी पहाड़ के काम नहीं आती है, लेकिन आज पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के ही काम आ रही है। ग्राम पंचायताें के प्रयासों की बदौलत अब पहाड़ी क्षेत्रों में पानी की समस्या दूर होती जा रही है। जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर नल’ योजना के तहत पहाड़ी क्षेत्रों में दूर-दराज के गावों में भी पानी पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने ग्राम प्रधान कौशल्या रावत से जल जीवन मिशन के बाद गांव में संचालित हो रहे होम स्टे व गांव में आने वाले पर्यटकों के बारे में भी जानकारी जुटाई।