हरिद्वार। गत वर्षाें की भांति इस वर्ष भी अमावस्या के दिन मां गंगा के तट पर हरिद्वार में अपने सभी पितरों के निमित्त जल देने का कार्यक्रम रखा गया हैं। जिसमें सभी मित्रजन जिनके विषय में हम नहीं जानते, उनकी तिथि नहीं जानते और जिनको जल देने वाले कोई नहीं है उन सब ज्ञात अज्ञात पूरे विश्व के हिंदू पूर्वजों को जल देने का कार्यक्रम घाट नंबर 1 हरिद्वार उत्तराखण्ड पर आयोजित किया गया है। आप अपने ज्ञात अज्ञात पूर्वजों के नाम देकर हमें उनको जल प्रदान करने का अवसर देकर कृतार्थ करें -योगी दिवाकर श्री $918126644331