देहरादून। आप उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने आज एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा, कि आम आदमी पार्टी की बिजली गारंटी योजना की सफलता के बाद, एक बार फिर आप पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश के गांव गांव जाकर रोजगार गारंटी योजना पहुंचाने की शुरुआत आज से कर चुके हैं। पहले दिन आप के इस रजिस्ट्रेशन अभियान से प्रदेश के 27,359 युवा जुड़े जिन्होंने रोजगार गारंटी योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया। उन्होंने बताया युवा आप की इस रोजगार गारंटी योजना को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं जिसका परिणाम है कि पहले दिन हजारों की संख्या में उत्तराखंड के युवा इस अभियान से जुड़े। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल जी की उत्तराखंड के युवाओं के लिए दूसरी बड़ी घोषणा है जिसे सरकार बनते ही पुरा किया जाएगा। इससे पहले आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया द्वारा इस योजना की 6 अक्टूबर को विधिवत शुरुआत की गई थी ,जिसके बाद पूरे प्रदेश में आज से आप पार्टी के 7000 कार्यकर्ता अब गांव गांव पहुंचना शुरु हो चुके हैं और युवाओं के रोजगार गारंटी कार्ड बनाने के साथ उनका रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर चुके हैं।
उन्होंने बताया है कि 20 दिन चलने वाले इस अभियान के तहत आप पार्टी के 7 हजार कार्यकर्ता गांव गांव पहुंचकर 10 हजार रोजगार अधिकार सभाएं भी करेंगे। इस अभियान के माध्यम से अरविंद केजरीवाल जी द्वारा उत्तराखंड के युवाओ के लिए की गई सभी 6 घोषणाओं के बारे में प्रदेश के सभी युवाओं को बताया जाएगा और उनको जागरुक किया जाएगा। इस योजना के तहत बेरोजगार युवकों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा,उनको रोजगार गारंटी कार्ड दिया जाएगा।। आप कार्यकर्ता गांव गांव जाकर युवाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे इसके अलावा डिजिटल भी के जरिए इस अभियान से जुड़ सकते हैं । आप उपाध्यक्ष ने बताया 7669100300 पर मिस्ड कॉल के जरिए भी आप की इस गारंटी कार्ड योजना का हिस्सा प्रदेश के युवा बन सकते हैं। उन्होंने कहा आगामी 20 दिन तक पूरे प्रदेश में सभी बेरोजगार युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा ,ताकि सरकार बनते ही सभी युवाओं को इसका सीधा लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में जिस तरह से बिजली गारंटी योजना के तहत 13 लाख से ज्यादा परिवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है ,ठीक उसी प्रकार रोजगार गारंटी योजना को लेकर भी यहां के लोगों और युवाओं में जोश के साथ एक उम्मीद भी जगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को बने 20 साल पूरे हो चुके हैं ,लेकिन आज यहां के युवाओं को प्रदेश में रोजगार ना मिलने की वजह से पलायन को मजबूर होना पडता है। यहां के उद्योगों में क्षेत्रीय और स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया जाता है। जबकि आप की सरकार आते ही स्थानीय युवाओं को 80 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, बीजेपी कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए बराबर प्रदेश को लूटने का काम किया है। यहां के युवाओं को सपने दिखाकर उनके सपनों को बर्बाद करने का काम यहां रही सरकारों ने किया है। लेकिन आप पार्टी की दस्तक से यहां के लोगों की उम्मीदें फिर से जाग गई है। आप पार्टी ने जनता से इस प्रदेश के नवनिर्माण का वादा किया है जो जनता के साथ मिलकर पूरा किया जाएगा और इस अभियान के सफल बनाते हुए यहां के हर युवा को रोजगार से जोडा जाएगा।