गदरपुर। पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित कश्मीरी आतंकवादियों ने हिंदुओं व सुरक्षा बल के एक अधिकारी व चार जवानों को मौत के घाट उतार देने से आक्रोशित बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया।
सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हिदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष डाक्टर आरके महाजन ने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य बाजार में कश्मीर के श्रीनगर बड़गाम जिले में हिदुओं की दुकान में घुसकर व्यापारी की हत्या, एक स्कूल में पूछकर दो शिक्षकों की हत्या कर दी थी। प्रांत अध्यक्ष महाजन ने कहा कि वर्तमान में हिदुओं की हत्याओं ने वर्ष, 1990 की याद ताजा कर दी। जब कश्मीर घाटी में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हिदुओं की हत्या प्रारंभ की थी। जिसके फलस्वरूप 3.30 लाख हिदुओं ने घाटी छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में जाना पड़ा था महाजन ने कहा कि वर्तमान में दोबारा आतंकवादियों ने निर्दाेष हिदुओं की हत्या की है, जिसके फलस्वरूप लगभग 500 हिदू घाटी छोड़कर जम्मू जा रहे हैं। पुतला फूंकने वालों में राजकुमार राजपूत, भारत चंद, निशांत, गोपाल कश्यप, जगदीश ठाकुर, प्रियांशु गुप्ता, विजेंद्र शास्त्री, वंश गुप्ता, निरंजन भारद्वाज, जगत सिंह, चंदन मौर्या, दीपक सैनी, राजू सैनी, राजकुमार सैनी, पंकज कुमार, अर्जुन कुमार, दान सिंह चंद्रा शामिल थे।