रानीखेत। भाजपा के कद्दावर नेता व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व विधायक नैनीताल संजीव आर्य के कांग्रेस का दामन थापने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। विधायक करन माहरा के नेतृत्व में गांधी पार्क पर एकत्र होकर आतिशबाजी की गई और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि नेताद्वय के घर वापसी से कांग्रेस को नई ताकत व उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा।
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके पुत्र विधायक नैनीताल संजीव आर्य के दिल्ली में पार्टी में शामिल होने की खबर लगते ही कांग्रेसी गांधी चौक पर एकत्र हुए। हरीश रावत व प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की जयकार करते हुए आतिशबाजी की। विधायक करन माहरा ने कहा कि यशपाल की घर वापसी से पार्टी को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा, वहीं संजीव युवाओं में नया जोश भरेंगे। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख हीरा रावत, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, पीसीसी सदस्य कैलाश पांडे, कार्यकारी नगर अध्यक्ष पंकज जोशी, हबीब अहमद, विश्वविजय सिंह माहरा, चरन जसवाल, पंकज गुरुरानी, जगदीश कुमार, दीपक पंत, हेमंत रौतेला, यतीश रौतेला, कुलदीप कुमार, हेमंत कुमार, नीरज कुमार, दीप उपाध्याय, सोनू सिद्दीकी, संदीप बंसल, मो. शाहनवाज, जीतू जयाल, सोनू आर्या, मो. सिराज, त्रिलोक आर्या, अनुभव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।