विकासनगर। राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भास्कर चुग ने सिंचाई विभाग के हरिपुर अंबाडी बाईपास मार्ग के कई फुट के बड़े-बड़े गड्ढों को टाइलों से रिपेयर करने को भाजपा ही विकास का नमूना बताया, साथ ही उन्होंने स्थानीय विधायक द्वारा उक्त गड्ढों को भरे जाने का श्रेय लेने के प्रयास को भी हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि राहुल प्रियंका गांधी सेना द्वारा 2 माह पूर्व फेसबुक लाइव करके उक्त स्थान के गड्ढों को जनता को दिखाया गया था और इसके बाद एक स्थानीय व्यक्ति ने भी उक्त मार्ग के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की थी जिसका क्रमांक 222377 है स इसीलिए स्थानीय विधायक को तो उक्त गड्ढों की रिपेयर का श्रेय लेने से बचना ही चाहिए।
भास्कर चुग ने कहा कि अभी 2 दिन पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देहरादून में कह कर गए हैं कि कांग्रेस द्वारा किए गए गड्ढे भरने के लिए 5 वर्ष का समय कम है इसलिए भारतीय जनता पार्टी को जनता को और समय देना चाहिए स परंतु अमित शाह जी को और भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं को यह जान लेना चाहिए कि जो भी गड्ढे हुए हैं वह भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में हुए हैं स हरिपुर अंबाडी कैनाल बायपास मार्ग इन गड्ढों का एक उदाहरण है स कांग्रेस की सरकार के समय में उक्त सड़क चकाचक हुआ करती थी और हॉट मिक्स विधि के द्वारा तारकोल से बनाई गई थी स इस वक्त भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नकारा कार्यप्रणाली के चलते उक्त सड़क में इसी कार्यकाल में बड़े-बड़े चौड़े चौड़े गड्ढे हो गए और हैरानी की बात यह है कि हॉट मिक्स विधि से बनी हुई सड़क के गड्ढों की रिपेयर टाइलों से की जा रही है जबकि उक्त सड़क पर बड़ी संख्या में भारी वाहन दिन-रात चलते हैं तो सोचने वाली बात यह है कि जो गड्ढे टाइलों से भरे जाएंगे वह टाइलें आखिर कितने दिन भारी वाहनों का बोझ सह पाएंगे और वहां पर कायम रहेंगे और गड्ढे दोबारा कब तक नहीं होंगे स यदि विधायक जी को और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को श्रेय लेना ही था तो उन्हें इस सड़क को पुनः अच्छी तरह हॉट मिक्स विधि से मजबूत बनाना चाहिए था स और उक्त मार्ग केवल मात्र एक मार्ग नहीं है जिसका बुरा हाल है स विकास नगर विधानसभा क्षेत्र के तमाम मार्ग ऐसे हैं जो बदहाल हैं और उनकी कोई सुध ना किसी की भाग को है और ना ही किसी जनप्रतिनिधि को स चुनाव नजदीक देखकर विधायक जी उन गड्ढों को टाइलों से भरने का श्रेय ले रहे हैं जिन को भरने की मांग को लेकर समाजसेवी और राजनीतिक लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं स प्रश्न यह उठता है कि क्षेत्रीय विधायक 5 साल से सड़कों के गड्ढों की सुध क्यों नहीं ले पाए स जनता भारतीय जनता पार्टी को पूरी तरह से नकार चुकी है और इस चुनाव में करारा जवाब देगी।