विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी कि विकासनगर निवासी एक युवक ने उसकी चौदह वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिससे उसकी बेटी ने गर्भधारण कर दिया। यही नहीं उसकी बेटी ने एक बच्ची को भी जन्म दे दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुराचार और पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में ग्रामीण ने बताया कि आरोपी शाहिद पुत्र रईसूद्दीन निवासी भट्टा रोड सराय गली विकासनगर ने उसकी 14 वर्षीय बेटी को गुमराह कर बहलाया फुसलाया। फिर आरोपी ने बेटी के साथ दुराचार किया। जिससे बेटी ने गर्भ धारण कर दिया और उसने एक बच्ची को भी जन्म दे दिया है। कोतवाल प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी को शनिवार को पॉक्सो ऐक्ट व दुराचार में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में जांच अधिकारी एसआई अंजना चौहान थाना कालसी, कांस्टेबल सोहनलाल व त्रेपनसिंह शामिल रहे।