देहरादून/पौड़ी। उत्तराखंड में हर घर को रोजगार मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा तीसरे चरण में आज पौड़ी विधानसभा पहुंची जहां पहुंचते ही आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कर्नल अजय कोठियाल को पौडी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया जिसके बाद उन्होंने पौडी स्थित आप पार्टी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। उनके फीता काटते ही आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार तालियों से उनका अभिनंदन किया।
आप के कार्यालय का उद्घाटन के बाद कर्नल अजय कोठियाल सबसे पहले पौडी के भूमियाल देवता बाबा कंडोलिया देवता के दरबार में माथा टेकने पहुंचने जहां पुहंचकर पूजा अर्चना करते हुए उन्होनें बाबा से राज्य नवनिर्माण और प्रदेश को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का सकंल्प दोहराया और मंदिर के पुजारी जी ने उन्हें विजयश्री का आशिर्वाद दिया। वहीं इस दौरान ,मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जगह जगह जाकर जनता को अपने मुद्दे बता रही है, आप किस तरह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। जनता की जरुरी समस्याओं को समझ कर उनके निदान के लिए उन बातों को अपने मैनिफेस्टो में जगह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कंडोलिया देवता के दर्शन करने के बाद एक अलग ही वातावरण का एहसास हुआ । ऐसे वातावरण को छोडने का मन नहीं करता लेकिन जब ऐसे वातावरण में रहकर सुविधाएं ना मिलें तो मजबूरन जनता को पलायन करना पडता है ,जो यहां की जनता के साथ हो रहा है। लोगों के चेहरे पर निराशा की झलक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे सरकार यहां के लोगों को नजरअंदाज करती है।
उन्होंने कहा,आप को जनता का अच्छा सहयोग मिल रहा है, जनता बेहतर विकल्प चाहती है,और आप से उन्हें काफी उम्मीदें हैं। 21 साल से ,जो सपना पूरा नहीं हुआ वह उत्तराखंड नव निर्माण का संकल्प अब आप की सरकार बनने के बाद जरुर पूरा होगा। उन्होंने आगे कहा कि यदि बीजेपी और कांग्रेस यात्रा कर रही हैं ,तो अच्छी बात है, अच्छे काम के लिए वह हमें फॉलो कर रहे हैं, इससे अच्छी बात क्या हो सकती है।
इसके बाद आप पार्टी की रोजगार गारंटी का आगाज पौडी की छतरीधार से शुरू हुआ जहां, सैकडों की संख्या में आप पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे और जोरदार नारेबाजी से उन्होंने कर्नल कोठियाल का जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद बैंड बाजों के साथ इस यात्रा का आरंभ हुआ तो वहां का माहौल देखते ही बदल गया। हर ओर सिर्फ आप के कार्यकर्ता ही नजर आ रहे थे। आगे युवाओं और महिलाओं समेत लोगों की भीड थी तो पीछे कर्नल कोठियाल रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। रोड शो के दौरान शुरुआत से ही युवाओं में भारी जोश देखने को मिला, सैकड़ों की संख्या में युवा कर्नल कोठियाल को समर्थन देते हुए नाचते गाते दिख रहे थे, महिलाएं को भी कर्नल कोठियाल के आने से खासा उम्मीदें नजर आई, उन्होंने भी रोड शो में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। वहां ऐसा उम्मीद का माहौल था ,जैसे उगते सूरज की पहली किरण विकास के रूप में दस्तक दे रही हो। पौड़ी की जनता का भारी समर्थन पाकर कर्नल भी गदगद दिख रहे थे। यात्रा रथ पर सवार आप के मुख्यमंत्री प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल के आगे जितनी भीड़ रोड शो की शोभा बढ़ा रहे थी ,उतनी ही भीड़ यात्रा रथ के पीछे जनता का समर्थन प्राप्त करते हुए आगे बढ़ रही थी।