देहरादून। कैलाश हॉस्पिटल के तत्वावधान में गुरुद्वारा धमावाला में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 76 रोगियों ने जाँच करवा कर डॉ. नवाद अली, फिजिशियन से उचित परामर्श प्राप्त किया।
कैलाश हॉस्पिटल एवं ह्रदय संस्थान द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन गुरुद्वारा धामावाला में आयोजित किया गया, जिसमें रोगियों ने ई सी जी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि का चौक अप करवा कर प्रसिद्ध डॉ. नवाद अली का परामर्श प्राप्त किया स इस अवसर पर कैलाश हॉस्पिटल के डॉ. नवाद अली एवं स्टॉफ जीशान, शिल्पी, आर पी चमोली एवं अल्का द्वारा रोगियों के चौक अप में सहयोग किया। इस अवसर पर विशेष रूप से गुरुद्वारा प्रधान मनमोहन सिंह, सचिव सतनाम सिंह, सुरेन्दर सिंह, जसपाल सिंह, भूपाल सिंह, भजन सिंह आदि उपस्थित थे।