हरिद्वार। भारत माता के वीर सपूत ,भारतीय संस्कृति के प्रचारक, महान विचारक भाई राजीव दीक्षित को उनके जन्मदिन पर गौरव के साथ याद करके पुष्पांजलि अर्पित की गयी। हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय रोजगार पार्टी के अध्यक्ष योगी दिवाकर श्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति के नवीन पुनर्जागरण में भाई राजीव दीक्षित का महत्वपूर्ण योगदान है। सन 2000 के बाद देश में जो स्वदेशी का आंदोलन चला उसके पीछे राजीव दीक्षित के दिन रात किये गये योगदान का महत्वपूर्ण योगदान है। राजीव भाई ने जनता में एक आशा और विश्वास का संचार किया तथा प्राचीन संस्कृति सनातन योग तथा आयुर्वेद के प्रति लोगों के अनुराग को पुनः जागृत किया। उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों की लूट और जहर बेचने की साजिश को सबसे पहले भाई राजीव दीक्षित जी ने ही जनता तक पहुँचाया जिसने जनमानस में बहुराष्ट्रीय कंपनियों की झूठी महानता की मीडिया द्वारा गढी गयी छवि का भंडाफोड़ कर दिया और काला सच सामने आया। आज का दिन स्वदेशी दिवस के रूप में पूरे भारत में मनाया जा रहा है जो भाई राजीव दीक्षित के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देश की ओर से उनके स्वप्न को साकार करने हेतु संकल्प करने का दिन है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन भाई राजीव दीक्षित जी की पुण्यतिथि भी है अतरू हम सब अपने श्रद्धा सुमन भारत माता के गौरव को लौटने के संकल्प के साथ भाई राजीव दीक्षित जी को अर्पण करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय रोजगार पार्टी राजीव दीक्षित जी के संदेश को जन जन तक लेकर जा रहे उन सभी योद्धाओं को तन मन धन से सहयोग करेगी जो इस महान कार्य में जुटे हैं । इसके लिए प्रत्येक प्रदेश के दूर दराज गाँवों तक पहुँचकर ग्रामवासियों को स्वदेशी से जोडने का काम किया जायेगा। इस अवसर पर नीरज शर्मा,डा० महेन्द्रनाथ त्रिपाठी,विकास तिवारी, प्रवेश वर्मा, राजीव नंदन, शंकर लाल, सुनील राजभर ,पवन कुमार, विपिन गर्ग, सुरेखा शर्मा, कीर्ति अरोड़ा, सुनैना वर्मा, भारती सिंह आदि उपस्थित रहे।