ऋषिकेश। आगामी 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून में प्रस्तावित विजय संकल्प महारैली को सफल बनाने को लेकर आज बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसमें निर्णय लिया गया है कि देहरादून से 10,000 से अधिक कार्यकर्ता इस रैली में प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा से रैली के संयोजक के रूप में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि कार्यकर्ताओं में उत्सव का माहौल है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का आकर्षण भी है इसलिए देहरादून में प्रस्तावित विजय संकल्प महारैली में बड़ी संख्या में ऋषिकेश से लोग 4 दिसंबर को देहरादून पहुंचेंगे उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से ऋषिकेश विधानसभा में सरकार द्वारा अभूतपूर्व विकास के कार्य हुए हैंस जिस कारण कार्यकर्ताओं में भी पूरा जोश खरोश है।
श्री अग्रवाल ने कहा की इस रैली को लेकर विधिवत कार्य योजना बनाई गई है जिसमें ऋषिकेश मंडल, श्यामपुर मंडल एवं वीरभद्र मंडल से बसों में कार्यकर्ताओं को देहरादून कार्यक्रम स्थल तक ले जाने को लेकर सूची तैयार करना, प्रत्येक बूथ से अधिक से अधिक कार्यकर्ता रैली में पहुंचाना एवं पन्ना प्रमुख भी रैली में प्रमुखता से प्रतिभाग करेंगे।
बैठक में देहरादून जिले के विजय संकल्प महारैली के संयोजक पुष्कर काला ने महा रैली को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया उन्होंने कहा है कि देहरादून में अयोजित होने वाली विजय संकल्प महारैली में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होंगेद्य बैठक में ऋषिकेश विधानसभा के प्रभारी दिगंबर सिंह नेगी ने भी अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, श्यामपुर मंडल के अध्यक्ष गणेश रावत, वीरभद्र मंडल के अध्यक्ष अरविंद चौधरी, सुंदरी कंडवाल, रवि शर्मा, रविंद्र राणा, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, जयंत किशोर शर्मा, मानवेंद्र कंडारी सरदार बलविंदर सिंह, अरुण बडोनी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।