देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री लक्ष्मी कपरुवान अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की आज सहसपुर विधानसभा के भाऊवाला क्षेत्र में उत्तराखंड के गौरव, तीनों सेना के अध्यक्ष बिपिन रावत को 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की और सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों के साथ कैंडल मार्च निकालकर भारत माता के जयकारे लगाये गये और ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उन्हें, उनकी पत्नी सहित इस दुर्घटना में शहीद हुए सेना के सभी जवानों को अपने श्री चरणों मे स्थान दें।
लक्ष्मी ने कहा की प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत का असामयिक निधन देश और विशेष रूप से उत्तराखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। शौर्य एवं पराक्रम के शीर्ष पर अजेय रहे, भारत के वीर सपूत, उत्तराखंड के लाल, भारतीय सेना के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के योगदान को यह देश कभी नहीं भूलेगा।