हरिद्वार। देश के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान करने वाले सीडीएस बिपिन रावत को आज हरिद्वार में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राष्ट्रीय रोजगार पार्टी के अध्यक्ष योगी दिवाकर श्री ने सीडीएस बिपिन रावत को देश का महान सपूत और महायोद्धा बताते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय सेना को जिस मार्ग पर आगे बढ़ाया है जो दिशा दिखाई है उस रास्ते पर चलकर देश को महाशक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि विपिन रावत जी ने दिखाया कि चीन -पाकिस्तान को कैसे पीछे हटाया जा सकता है साथ ही यह हमारे प्रत्यक्ष शत्रु हैं यह बात पहली बार किसी ने खुले मंच से यदि कहीं तो वह सीडीएस बिपिन रावत ही थे। न केवल उन्होंने नाम लेकर चीन को उस की हद में रहने के लिए कहा बल्कि चीन को उसके खोल में वापस कैसे भेजा जाए यह डोकलाम में करके दिखाया । गलवान घाटी में जिस प्रकार हमारे वीर योद्धाओं ने चीनी सेना को चूहे की तरह सबक सिखाया यह हौसला महायोद्धा सीडीएस बिपिन रावत जी का ही कमाल है उन्होंने अपनी सेना के एक एक सिपाही में वह उत्साह,ऊर्जा ,उमंग और शत्रु को सम्मोहित कर पटक पटक कर मारने का महामंत्र प्रदान किया । उन्होंने कहा ऐसे महायोद्धा सदैव जीवित रहते हैं और देश की सेवा करते रहते हैं उन्होंने कहा कि आज हम संकल्प लेते हैं की ऐसे महायोद्धा के सपनों का विजयी भारत बनाने में अपना सर्वस्व लगा देंगे । जिस ढाई मोर्चे की बात सदैव हमारे सीडीएस विपिन रावत करते थे उसका आधा मोर्चा जीतने का काम भारतीय जनमानस को ही करना है । जो देश में छुपे हुए गद्दार, देशद्रोही,चीन पाकिस्तान परस्त लोग हैं उनको सलाखों के पीछे पहुंचाना सीडीएस बिपिन रावत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । उन्होंने कहा कि आप सब संकल्प लें कि सीडीएस बिपिन रावत जी के सपनों का भारत बनाने के लिए प्राण-प्रण से जुट जाएंगे । इस अवसर पर श्रीमती मधुलिका रावत समेत सभी बलिदानी वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए साथ ही प्रत्येक विद्यालय में सीडीएस बिपिन रावत जी का चित्र भेंट स्वरूप प्रदान करने का निर्णय किया गया जिससे विपिन रावत जी की स्मृतियाँ सदैव जनमानस में बनी रहे और छात्र छात्राओं को प्रेरणा मिलती रहे। इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रभाकर शर्मा मनोज नेगी विनोद कुमार प्रकाश चंद्र संजय जोशी आशीष सेमवाल अर्जुन सिंह भारत भूषण विकास संजीव वर्मा अजय शर्मा प्रवेश वर्मा संजय चौधरी विपिन सैनी सरदार जोगा सिंह अरविंद कुमार बहादुर सिंह विक्रम सिंह स्नेह लता अनुराधा पल्लवी मंजू शर्मा कुसुम लता सुनैना वर्मा आरती शर्मा आदि शामिल रहे।