विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार की उदासीनता के चलते होमगार्ड्स कर्मियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। आलम यह है कि ढांचे में रिक्तियों के बावजूद भी कई वर्षों से भर्ती नहीं की गई, जिस कारण कर्मियों की पदोन्नति भी प्रभावित हो रही है एवं उनमें निराशा की भावना घर कर गई है। नेगी ने कहा कि ढांचे में विद्यमान प्लाटून कमांडर के 32 पदों के सापेक्ष मात्र 20 तैनात हैं, ब्लॉक ऑर्गेनाइजर के 13 पदों के सापेक्ष मात्र 4 तथा हवलदार प्रशिक्षकों के 39 पदों के सापेक्ष मात्र 19 कार्यरत हैं। नेगी ने कहा कि पदोन्नति प्रक्रिया में भी बहुत तेजी लाने की जरूरत है, जिससे कर्मियों को लाभ मिल सके द्य इसके अतिरिक्त होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा के ढांचे में आमूलचूल परिवर्तन की भी दरकार है। मोर्चा ने सरकार से भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने व पदोन्नति की कार्रवाई त्वरित गति से कराने की मांग की है। पत्रकार वार्ता में-मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व दिलबाग सिंह मौजूद थे।