ऋषिकेश। श्यामपुर ग्राम सभा के अंतर्गत बैटरी फार्म में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधायक निधि से निर्मित 10 लाख रूपए की सड़कों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित की। लोकार्पण अवसर पर बैटरी फॉर्म के स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर फूल मालाओं से विधानसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत करते हुए आभार व्यक्त कियाद्यइस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र की समस्याओं को भी सुना एवं मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता का समाधान भी किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जनता के स्नेह एवं आशीर्वाद से वह और लगातार क्षेत्र का विकास करने में प्रयासरत हैद्यइस अवसर पर श्री अग्रवाल ने क्षेत्र में कराए गए कार्यों को गिनायाद्य श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जनहित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक पहुंचे और वो इन योजनाओं का पूरा लाभ ले सकें, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चलाई जा रही हैं। जन समस्याओं का समाधान सरकार की पहली प्राथमिकता है। सरकार जनता के साथ साझीदार के रूप में कार्य कर रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले चुनावों में वह क्षेत्र में किए गए कार्यों के दम पर ही जनता के समक्ष जाएंगेद्य उन्होंने कहा कि लगातार तीन बार से जनता का आशीर्वाद होने मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस बीच विपक्षी दलों के लोग क्षेत्र में भ्रामक प्रचार करने की कोशिश भी करेंगे जिनसे हमें सचेत रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र रावत, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हुकम सिंह रांगड़, कमला नेगी, मधु भट्ट, कुसुम जोशी, प्रधान सोबन कैंतूरा, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष समा पवार, लक्ष्मी गुरुंग, प्रदीप धस्माना, रामरतन रतूड़ी, राजवीर रावत, मोहन सिंह रावत, जगदीश कंडवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।