ऋषिकेश। नववर्ष के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एक नई परंपरा की शुरुआत करते हुए ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नए मतदाताओं सम्मानित किया। इस दौरान श्री अग्रवाल ने नववैवाहिक दांपत्य जीवन में बंधने वाले जोड़ों को भी शुभकामनाएं दी साथ ही उन सभी नई दुल्हनों को जो ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की नई मतदाता के रूप में जुड़ी है उन्हें भी सम्मानित किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी का जीवन उमंग, उत्साह व ऊर्जा से परिपूर्ण हो और अपने सभी लक्ष्य सार्थक करने में सफल हो, यही कामना है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान सभी से प्रदेश के विकास में सहभागी बनने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के सभी नए मतदाता आने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंद्य श्री अग्रवाल ने कहा कि युवा सोच के साथ हमें प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभानी होगीद्य श्री अग्रवाल ने कहा कि आज का युवा और प्रदेश का भविष्य है, इस दौरान श्री अग्रवाल ने वैवाहिक दांपत्य जीवन में बंधने वाले सभी जोड़ों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने राकुल सिंह, पूजा लोधी, अनुज पाल, रूपाली, प्रदीप, रेशमा, देवेंद्र, बिट्टू, विनीत, मुकुल कुमार, तानिया, आकाश, रवि, रमेश चंद्र, विपिन, लारा सहित अनेकों नए मतदाताओं को माल्यार्पण कर सम्मानित कियाद्य कार्यक्रम के अवसर पर समाजसेवी मनोज जखमोला, पार्षद सुंदरी कंडवाल, मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी, अनीता प्रधान, रणजीत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।