देहरादून। गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल केंद्र लैंसडाउन ने सोल्जर जीडी, ट्रेडमैन और सैनिक भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण रद की गई है। परीक्षा 29 जनवरी को होनी थी। परीक्षार्थियों को 25 जनवरी को प्रवेश पत्र के लिए भर्ती केंद्र पर बुलाया गया था। अब रेजिमेंटल केंद्र ने परीक्षा स्थगित कर अपील की है कि कोई भी उम्मीदवार प्रवेश पत्र के लिए केंद पर न आएं। परीक्षा की नई तिथि से अलग से बताई जाएगी।