अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चितई गोल्ज्यू मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने देश और प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए प्रार्थना की। साथ ही अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना से निपटने को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी ली। इसके अलावा कार्यकर्ताओं से भाजपा के प्रत्याशी कैलाश शर्मा समेत अन्य प्रत्याशियों को भी विजयी बनाने के लिए प्रयास तेज करने की अपील की।
शुक्रवार को सीएम धामी चितई गोल्ज्यू मंदिर गए। वहां पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मीडिया से कहा लोकतंत्र का पर्व है। दूसरी ओर महामारी की आशंका है। इसको देखते हुए लोक देवता गोल्ज्यू से हम पर कृपा बनाए रखें और पूरे प्रदेश में सुख व समृद्धि बनी रहे। इसके बाद उन्होंने बेस अस्पताल का दौरा किया और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा से कोरोना को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा आचार संहिता के साथ ही कोविड के खतरे से जनता को बचाने की जरूरत है। कहा पीएम मोदी कुछ दिन पहले समीक्षा भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा पिछले दिनों एसटीएच हल्द्वानी का दौरा किया था। अस्पतालों में बच्चों के लिए बेड तैयार किए जा रहे हैं। जान-माल की सुरक्षा के लिए पूरा ध्यान रखा जा रहा है। हर विभाग के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। सरकार आचार संहिता के साथ ही जनता की जानमाल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह संजीदा है। इधर, सीएम ने भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा की मौजूदगी में स्थानीय होटल में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।कहा आम जनता तक इनको ले जाना होगा। कहा कोरोना के चलते सभाओं को आयोजन नहीं हो रहा है। वर्चुअल माध्यम से भाजपा सरकारों को काम को जनता तक पहुंचा रही है। यहां जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, महेश नयाल, राजेंद्र भंडारी, पूर्व जिपं अध्यक्ष मोहन सिंह महरा, द्वाराहाट के प्रत्याशी अनिल शाही रहे। सीएम पुष्कर सिंह धामी के शुक्रवार को अल्मोड़ा दौरे के दौरान भाजपा के टिकट के दावेदार मौजूद नहीं रहे। विस उपाध्यक्ष अल्मोड़ा के विधायक रघुनाथ सिंह चौहान भी उपस्थित नहीं रहे। सीएम धामी से इस पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा नाराजगी जैसी कोई बात नहीं हैं। उनका कार्यक्रम जल्दी में बना और सभी को सूचना नहीं दी जा सकी। यह जरूरी भी नहीं है सब यहां मौजूद रहें। —————————————–
प्रत्याशियों के खर्च और अवैध लेनदेन की निगरानी को 60 उड़नदस्ता और 75 स्टैटिक टीमें बनाई गईं
देहरादून, आजखबर। जिले में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के खर्च और अवैध लेनदेन की निगरानी के लिए 60 उड़नदस्ता और 75 स्टैटिक टीमें बनाई गई हैं। इसके अलावा वीएसटी, वीवीटी टीमों ने कार्य शुरू कर दिया है। शुक्रवार को जिले में तैनात व्यय प्रेक्षक नवनीत मनोहर और दिलीप कुमार की वर्चुअल समीक्षा में उन्हें यह जानकारी दी।
व्यय प्रेक्षकों ने कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखने का निर्देश दिया। साथ ही सोशल मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया या पेड न्यूज के मामलों की गहनता से निगरानी कराने को कहा। सी-विजिल एप से मिलने वाली शिकायतों का तेजी से कार्रवाई करने को कहा। बैठक में डीएम ने कहा कि सोशल मीडिया, पेड न्यूज के मामलों की निगरानी की एमसीएमसी कमेटी का गठन कर 24 7 आधार पर मानीटिरिंग की जा रही है। बैठक में सीटीओ रोमिल चौधरी, नोडल अधिकारी आबकारी राजेश चौहान शामिल रहे।