देहरादून। धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमेन्द्र बिष्ट ने आज जिला मुख्यालय पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया। आप पार्टी के प्रत्याशी अमेन्द्र बिष्ट ने अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन करने के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह धनोल्टी में अच्छे स्कूल, न्याय पंचायत स्तर पर सुविधा युक्त अस्पताल, धनोल्टी के लोगों को 300 यूनिट मुफ़्त बिजली, नौजवानों को रोजगार और मातृ शक्ति को प्रति माह 1000 रुपये सम्मन राशि दिए जाने के संकल्प को लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि धनोल्टी की जनता आम आदमी पार्टी के मुद्दों पर भरोसा व्यक्त करेगी। गौरतलब है कि अमेन्द्र बिष्ट लगातार दो बार जिला पंचायत सदस्य हैं और धनोल्टी में काफी सक्रिय हैं। नामांकन के दौरान उनके साथ विपिन सिंह पंवार, रितेश सिंह रावत, आशीष नौटियाल, दीपेंद्र बिष्ट, दिनेश तोमर, अनिल कंडारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।