देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस की गढ़वाल मण्डल मीडिया प्रभारी गरिमा माहरा दसौनी ने बताया कि 13 से 15 मई तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा राजस्थान के उदयपुर में ’’नव संकल्प चिन्तन शिविर’’ आयोजित किया गया जिसमें सर्व सम्मिति से कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये थे। जिसके तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री के. सी. बेणुगोपाल के निर्देष प्राप्त हुए हैं कि सभी प्रदेशों में 1 व 2 जून को दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जानी है। इसी क्रम में 1 व 2 जून को उत्तराखण्ड कांग्रेस भी दो दिसवीय कार्यषाला आयोजित करेगी। दसौनी ने बताया कि इस कार्यशाला में ंमुख्य रूप से जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, विधायक/पूर्व विधायक/2022 के विधानसभा चुनाव के विधायक प्रत्याशीगण/सांसद/पूर्व सासंदगण/सासंद प्रत्याशीगण (2019)/एआईसीसी/पीसीसी के सदस्य प्रतिभाग करेंगे।