ऋषिकेश। देहरादून जिले के एसएसपी जन्मजेय खंडूरी ने कहा कि चारधाम यात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही चार धामों की यात्रा पर जाएं। उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली में ट्रैवल एंजेटों से समन्वय बनाने को लेकर बैठक भी की, ताकि यात्रियों को धाम पहुंचने में असानी हो।
रविवार शाम दून के एसएसपी जन्मजेय खंडूरी चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड पहुंचे। यहां पर उन्होंने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान अधीनस्थों से यात्रा व्यवस्थाओं का फीड बैक लिया। एसएसपी खंडूड़ी ने बताया यात्रियों को गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंचने में दिक्कत ना हो, इसके लिए सरकार और प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। यात्रियों से बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के यात्रा ना करने की अपील की। कहा, धामों में अव्यवस्था नहीं फैले इसके लिए यात्रियों की संख्या सीमित रखी गई है।
बताया की चारधाम से लौटे यात्रियों ने धाम में सरकार की ओर किए गए इंतजामों की सराहना की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दून ने ऋषिकेश कोतवाली में ट्रेवल एजेंटों से बातचीत कर यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखने को कहा। साथ ही प्रशासन के साथ समन्वय बनाने पर जोर दिया। साथ ही इस दौरान उनके सुझाव भी लिए। मौके पर एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय, सीओ डीसी ढौंडियाल, कोतवाल रवि कुमार सैनी, एसओजी देहात प्रभारी उपनिरीक्षक ओमकांत भूषण आदि मौजूद रहे।