विकासनगर। चोरों ने पुलिस चौकी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये के महंगे मोबाइल फोन चोरी कर लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस का दावा है कि बुधवार तक चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
विकासनगर मेन बाजार में नैनीताल बैंक के समीप राव अब्दुल निवासी मारटंडेल की दून मोबाइल शॉप नाम से दुकान है। सोमवार रात नौ बजे दुकान के मालिक राव अब्दुल दुकान को बंद कर घर चले गये। रात में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार सुबह पड़ोसी ने फोन का राव अब्दुल को सूचना दी कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। जिस पर दुकान के मालिक राव अब्दुल ने पुलिस चौकी में सूचना दी और सीधे दुकान पर पहुंच गए। पाया गया कि दुकान में करीब पंद्रह महंगे फोन चोरी हुए हैं। दुकान के मालिक ने बताया कि मोबाइल फोन की कीमत करीब पौने दो लाख रुपये आंकी गयी है। बताया कि दुकान के गल्ले में नगदी रखी थी। लेकिन चोर नगदी नहीं ले गये। चोर न ही अन्य कोई सामान ले गये। पीड़ित व्यापारी रावअब्दुल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। चौकी इंचार्ज पंकज कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रहे हैं। मुखबिर तंत्र को सतर्क करने के साथ ही पूरे क्षेत्र में चोरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की गयी है। बताया कि चोरों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे हैं। चौकी इंचार्ज ने दावा किया कि बुधवार तक चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।