विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश की आंगनबाड़ी वर्कर्स की परेशानियों को लेकर मोर्चा द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की मंत्री रेखा आर्य पर जबर्दस्त प्रहार कर उनको जगाने का काम किया था तथा शासन में भी इन वर्कर्स की मांगों को सचिव के समक्ष रखा गया था। एक-आध दिन पहले ही उक्त मांगों पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य द्वारा संज्ञान लेकर सचिव को इनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए गए एवं वर्कर्स की पीड़ा पर गंभीरता से विचार कर निस्तारण करने के भी निर्देश दिए, जोकि मोर्चा की बहुत बड़ी जीत है।
नेगी ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स को लगभग 3-4 माह से मानदेय नहीं मिल पाया था तथा लगभग 2 वर्ष से भवन किराया (जिसमें केंद्र संचालित होता है) नहीं मिल पाया, जिस कारण भवन स्वामी आंगनबाड़ी वर्कर्स पर किराया चुकाने को लगातार दबाव बनाए हुए हैं। इसी प्रकार टीएचआर का भुगतान भी सात-आठ माह से नहीं हुआ था। नेगी ने कहा कि देर से ही सही, लेकिन सराहनीय कदम है। मोर्चा को उम्मीद है कि आंगनबाड़ी वर्कर्स की परेशानियां जल्द खत्म होंगी।