चंपावत। देवीधार की पहाड़ी में पांच दिनी देवीधार महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में आकर्षक झांकी निकालने के साथ झोड़े और झुमटों का गायन किया।
देवीधार सांस्कृतिक विकास समिति अध्यक्ष जीवन मेहता की अध्यक्षता में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र ढेक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष एमएम कुंवर ने महोत्सव का शुभारंभ किया। महिलाओं ने देवीधार स्थित हनुमान मंदिर, महाकाली मंदिर, ब्यानधुरा मंदिर तक भव्य झांकी निकाली। महिलाओं ने मां भगवती मंदिर प्रांगण में झोड़े, झुमटों का गायन किया। अध्यक्ष मेहता ने बताया कि पांच दिनी महोत्सव में रविवार को शैक्षिक और खेलकूद मेले का शुभारंभ होगा। सोमवार से प्रदेश स्तर की सांस्कृतिक टीम देवीधार में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। मुख्य मेला 13 जुलाई को होगा जिसमें कलीगांव, डैंसली, रायनगर चौड़ी से मां भगवती, मां महाकाली की डोला यात्राएं निकलेंगी। इस मौके पर सचिव प्रकाश राय, पीएस मेहता, बाबा भुवन गिरि, भैरव राय, बलवंत सिंह देउपा, मदन राम, नारायण राम, जनार्दन राय, भूपेश राय, महेश राय, प्रकाश मेहता, दीपक मंगोला, रिंकू मंगोला आदि रहे।