श्रीनगर गढ़वाल। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर स्थित एक छात्रावास में अनधिकृत रूप से रह रहे छात्र को बाहर कर दिया गया। विवि के अधिकारियों ने छात्रों को अनुशासनहीनता पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। हालांकि विवि के अधिकारियों का कहना है कि यह रुटीन निरीक्षण था।
गढ़वाल विवि के एक छात्रावास में रह रहे छात्रों ने शिकायत की थी कि कुछ बाहरी छात्र एक कमरे में आकर शोरगुल मचाते हैं। इस पर रविवार सुबह विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी, मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दीपक कुमार और छात्रावास अधीक्षक डॉ. देवेंद्र सिंह व डॉ. अलोक सागर गौतम ने सुरक्षा कर्मियों और दो पुलिस कांस्टेबलों के साथ बाबू जगजीवन राम और त्रिशुल पुरुष छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान एक कमरे में बाहरी छात्र पकड़ा गया। उक्त कमरा एक छात्र नेता को आवंटित हो रखा है, जो वहां नहीं रह रहा है। विवि के अधिकारियों ने उसको तत्काल बाहर कर दिया। इस अवसर पर प्रो. नैथानी ने कहा कि अनुशासन से छात्र सफलता हासिल करते हैं। यदि कोई छात्र अनुशासनहीनता करता हुआ पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दीपक ने कहा कि गलत गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा।