देहरादून। उत्तराखंड युवा कांग्रेस की मेम्बरशिप लॉन्चिंग एवं चुनाव की घोषणा देहरादून स्थित कांग्रेस भवन (राजीव भवन) में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, अध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी करन माहरा, अध्यक्षा महिला कांग्रेस उत्तराखंड ज्योति रौतेला, विधायक राजेन्द्र सिंह भण्डारी, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी, प्रदीप सूर्य, अभव्या चैहान, भूपेंद्र सिंह राजपूत, फणींद्र कुमार सिंह, मुकुल गुप्ता, यशपाल रेढू, नटवर सिंह द्वारा कि गई। इस मौके पर बोलते हुए हरीश रावत ने अपने एनएसयूआई सन 1967 के दौर व सन 1969 युवा कांग्रेस के समय को याद किया उन्होंने कहां की कांग्रेस की जमीन पर लड़ने वाली पौध युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई है साथ ही कहा कि युवा कांग्रेस फ्रंटलाइन सोल्जर के रूप में हमेशा किसी भी लड़ाई को लड़ने के लिए तत्पर तैयार रहती है। राहुल के नेतृत्व में युवा कांग्रेस में बड़ा बदलाव आया है वा युवा कांग्रेस लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराती है उन्होंने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहां की आज जो लोग उनके साथ जनरल सेक्रेटरी व विभिन्न पदों पर आसीन हैं वह सब युवा कांग्रेस से निकलकर ही यहां तक पहुंचे हैं और आने वाले समय में जब लोग नेतृत्व में देखेंगे तो इसी दौर के युवा कांग्रेस के लोग दिखाई देंगे। उन्होंने सभी युवा कांग्रेस के लोगो को चुनाव के लिए शुभकामनाये प्रेक्षित की।
करन माहरा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होने से युवाओं को भरपूर अवसर है जो युवा प्रतिभाशाली है वह जिस युवा में कुछ कर दिखाने का जज्बा है वह युवा आगे आकर मुख्यधारा में शामिल हो सकता है साथ ही कांग्रेस की नींव को मजबूत करने का काम कर सकता है। माहरा ने चुनाव में लोकतांत्रिक परंपरा की शुरुआत करने के लिए राहुल गांधी का धन्यवाद भी किया। उदाहरण स्वरूप उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्षा ज्योति रौतेला के बारे में बताते हुए माहरा ने कहा कि यह भी युवा कांग्रेस से निकल कर आज इस पद पर आसीन हुई है। आगामी युवा कांग्रेस चुनाव के लिए माहरा ने सभी युवाओं से अपील की कि यह चुनाव खत्म होने के पश्चात जो भी पदाधिकारी चुनकर आएंगे और जो पदाधिकारी दूसरे व तीसरे नंबर पर आएंगे वह सब एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य करें साथ ही आगामी चुनाव के लिए सभी युवाओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेक्षित की। पी .आर. ओ भूपेंद्र सिंह राजपूत द्वारा अवगत कराया कि युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी भंग कर दी गई है और चुनाव के मॉडल को लेकर विस्तृत जानकारियां सभी युवा कांग्रेसी साथियों के साथ साझा की।
इस अवसर पर उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ,प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ,महानगर कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, प्रभारी प्रदीप सूर्य ,सह प्रभारी अभाव्या चैहान ,इलेक्शन कमिश्नर जय शंकर पाठक ,पी.आर. ओ भूपेंद्र सिंह राजपूत ,महेंद्र कुमार सिंह ,मुकुल गुप्ता ,यशपाल रेडियो, नटवर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस सुमित्तर भुल्लर,मीडिया प्रभारी शिवा वर्मा ,रोबिन त्यागी ,सोनू हसन ,विनीत प्रसाद बंटू,गौतम सोनकर ,संदीप चमोली, सिद्धार्थ वर्मा,नीतीश मौर्या, मोहित मोनी, सचिन त्रिवेदी,नितिन रावत, अमनदीप सिंह बत्रा, राहुल प्रताप सिंह, लक्की ,भूपेंद्र नेगी, आयुष गुप्ता, आयुष सेमवाल आदि उपस्थित रहे।