हरिद्वार। सिडकुल की एक कंपनी से ड्यूटी कर फोन पर बात करते पैदल घर लौट रहे एक कमर्चारी से बाइक सवार युवक ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने का प्रयास किया। लेकिन कर्मचारी की तत्परता से आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ लिया गया। मारपीट कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
शिकायतकर्ता अभिषेक कुमार का कहना है कि उसका भाई सिडकुल की एक कंपनी में ड्यूटी कर शनिवार शाम दोस्तों के साथ घर लौट रहा था। जैसे ही वह सिडकुल में मेट्रो हॉस्पिटल के पास पहुंचे तो पीछे से आए बाइक सवार युवक ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने की कोशिश की, इस दौरान युवक को धक्का देकर वहीं पर दबोच लिया। सिडकुल पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि अभिषेक पुत्र सतीश निवासी झड़का थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ हाल रोशनाबाद की शिकायत पर सोनू पुत्र छतरपाल निवासी आनेकी हेत्तमपुर को राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।